1. आदमी – लेडिज चप्पल दिखाना भाई.. थोड़ी लाइट वेट और नरम होनी चाहिए|
दुकानदार – समझ गया साहब ये लीजिये इससे थोडा कम लगेगी|
2. पत्नी – शादी से पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे| अब क्यूँ नहीं जाते? अब ऐसा क्या हो गया है ?
पति- अब तुमसे शादी हो गयी और भगवान से भरोसा उठ गया …
3. कहते हैं जहाँ आदमी को एक बार धोखा मिले उसे वहां कभी दोबारा नहीं जाना चाहिए ..
लेकिन क्या करें भाई ससुराल तो जाना ही पड़ता है..
4. पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा : तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए??
पत्नी: सुनो मुझे ऐसा गिफ्ट लाकर दो जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकंड में 0 से 80 पर पहुँच जाए|
शाम को पति ने उसे वजन काँटा लाकर दे दिया|
5. पति को बाज़ार जाते देख पत्नी ने कुछ रुपये देकर कहा कुछ ऐसी चीज़ ले आना जिससे मैं सुन्दर दिखूं…
पति खुद के लिए व्हिस्की की दो बोतलें ले आया|
6. पत्नी – मैंने सुना है की पति -पत्नी को स्वर्ग में साथ नही रहने देते हैं|
पति – अरे पगली तभी तो उसे स्वर्ग कहते हैं ..
7. पति- मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है तुरंत एम्बुलेंस को फ़ोन लगाओ
पत्नी – हां हां जल्दी अपना फोन का पासवर्ड बताओ
पति- नहीं नहीं अब थोडा ठीक लग रहा है..
8. पत्नी – एकदिन अपनी जीभ पर कुमकुम चावल लगा रही थी|
पति- ये क्या कर रही हो ?
पत्नी- आज विश्वकर्मा पुजा है शस्त्र पूजन कर रही हूं|
9. सोते समय किट- किट की आवाज़ आ रही थी …
पत्नी (एकदम से जागकर) – ” देखो जी, चूहे कपडे कुतर रहे हैं .?
पति (कांपते हुए) – ” सारी रजाई तो तूने खींच ली…. मेरे ही दांत किटकिटा रहे हैं…|
10. पत्नी – सुनो जी , क्या कल तुम पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गये थे?
पति- अरे भागवान क्या करूँ, आजकल घरवालों के साथ देखने लायक फिल्म बनती ही कहाँ है?