सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला 19 अगस्त को सुबह 11 :00 बजे आया| सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया की अब इस केस की जांच सीबीआई (CBI) करेगी|
आपको बता दें की सुशांत की मौत हुए 60 दिन से भी ज्यादा हो गए हैं और मुंबई पुलिस पर लगातार सवालिया चिन्ह लगते जा रहे हैं| एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर ही सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है|
क्या है सुशांत केस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला :
Sushant Singh Rajput Case सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार तीन अहम बातें कही गयी हैं :
- बिहार पुलिस द्वारा की गयी एफ आई आर(FIR) सही थी|
- सारे सबूत सीबीआई को मुंबई पुलिस आगे की जांच के लिए सौंप दे|
- आगे भी इस मामले में यदि कोई एफ आई आर(FIR) होती है तो उसे सीबीआई (CBI) को ट्रान्सफर किया जाए|
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में ये भी कहा कि बिहार पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और जांच करने का अधिकार था| मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत को लेकर केवल दुर्घटना की आशंका को ध्यान में रखकर ही जांच की वहीं बिहार पुलिस ने सभी पहलुओं को लेकर एफआईआर दर्ज की थी|
फैसले के बाद आयीं देश भर से प्रतिक्रियाएं
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश भर से प्रतिक्रियां आनी शुरू हो गयी| सोशल मीडिया पर #CBIForSSR #CBITakesOver हैशटेग(Hashtag) ट्रेंड कर रहा है|
सुशांत के परिवार की तरफ से पैरवी वकील विकास सिंह कर रहे हैं| फैसले के बाद उन्होंने कहा कि- ‘ये सुशांत के परिवार के लिए बड़ी जीत है|अब इंसाफ मिलने की उम्मीद है|’
वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने कहा की -‘ भगवान् आपका धन्यवाद| आपने हमारी प्रार्थनाओं का जवाव दिया है| लेकिन ये बस एक शुरुआत है| सच की ओर ये पहला कदम है| CBI पर पूरा भरोसा है|’

हमेशा मुखरता से अपनी बात रखने वाली है कंगना रानौत की भी प्रतिक्रिया आई| टीम कंगना ने लिखा कि- ‘ मानवता की जीत हुई, सभी सुशांत सिंह राजपूत योद्धाओं को बधाई, पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की प्रबल शक्ति का अहसास हुआ,अद्भुत|

सुशांत केस में शुरुआत से सीबीआई जांच की पैरवी करने वाले भाजपा नेता सुब्रमणियम स्वामी ने ट्वीट करके कहा – ‘सीबीआई जय हो |’

अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर कहा- ‘ सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI जांच के आदेश दिए हैं सच सबके सामने आना चाहिए|’

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है|
इस सुशांत सिंह राजपूत केस में 11 अगस्त को सुनवाई पूरी हो गयी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था| जिसे 19 अगस्त को सुनाया गया|