मिर्जापुर वेब सीरीज के अगले सीज़न का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है| 2 साल का ये लम्बा इंतज़ार जल्द ही खत्म होने जा रहा है| खबर है की मिर्ज़ापुर 2 (Mirzapur 2) को Amazon Prime Video पर जल्दी ही रिलीज किया जायेगा|
शो का पहले सीजन 2018 में अमेजन प्राइम वीडियो पर आया था| मिर्ज़ापुर अमेजन प्राइम की सबसे चर्चित वेब सीरीज है जिसमें यूपी के मिर्ज़ापुर में एक गैंगस्टर और दो भाईयों की कहानी दिखाई गयी है| मिर्ज़ापुर का आख़िरी एपिसोड बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर खत्म हुआ था|
मिर्ज़ापुर का ट्रेलर मेकर्स ने लांच कर दिया है साथ ही रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी है|शो की रिलीज़ कोरोना के कारण टलती जा रही थी|कोरोना के चलते मिर्ज़ापुर 2 के पोस्टप्रोडक्शन का काम रुका हुआ था जिसे पूरा कर लिया गया है| शो के मेकर्स 23 अक्टूबर को Mirzapur 2 की रिलीज़ रखी है|

हाल ही में Amazon Prime Video के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट (Twitter) ने शो की स्टार कास्ट के डबिंग की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी| मिर्जापुर की गोलू गुप्ता उर्फ़ श्वेता त्रिपाठी ने पोस्ट शेयर किया था कि वे ख़ासकर मिर्जापुर के दर्शकों के लिए जान पर खेलकर डबिंग करने पहुंची हैं|
अंदाजा है की मिर्जापुर 2 पहले सीजन से ज्यादा दिलचस्प और रोचक हो सकता है| शो के निर्माता करण अंशुमन और गुरमीत सिंह ने दर्शकों का दिल जीतने की पूरी तैयारी कर ली है| शो में दर्शकों को पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल समेत अन्य कलाकारों का ख़ास अंदाज देखने को मिलेगा|