सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 2 महीने हो गये हैं लेकिन उनसे जुड़े विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहे| लगातार नए खुलासे सुशांत की मौत की गुत्थी को और उलझाते जा रहे हैं|सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 15 अगस्त पर लोगों से दिवंगत अभिनेता के लिए ग्लोबल प्रेयर मीट में शामिल होने का अनुरोध किया है|
श्वेता ने सुशांत की दो महीने की पुण्यतिथि के मौके पर शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर इस बारे में जानकारी दी| श्वेता ने इस मुहीम में अधिक से अधिक लोगो का साथ माँगा है जिससे जल्द से जल्द सुशांत की मौत की सच्चाई सबके सामने आ सके|
इसी मुहीम का हिस्सा बने अंकिता लोखंडे के बॉयफ्रेंड विक्की जैन| उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग 15 अगस्त को होने वाली ग्लोबल प्रेयर मीट में हिस्सा लें| अंकिता ने इस पोस्ट पर दिल वाली एमोजी बनाकर रियेक्ट किया है|

इससे पहले विक्की ने लगातार सुशांत को लेकर चुप्पी बनाई हुई थी| उन्हें सुशांत के फैन्स की धमकियाँ और हेट कमेंट भी मिल रहे थे लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी|
सुशांत की पहली गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी पोस्ट शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है और फैन्स से अपील की है की वे 15 अगस्त सुबह 10 बजे एक वैश्विक प्रार्थना सभा में शामिल हों|इसी के साथ एक और अपील अंकिता ने सभी फैन्स से की वो है हाथ जोड़ कर फोटो शेयर करने की|
इसी मुहीम में बिगबॉस कंटेसटेंट और फिल्म स्टार गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने भी अपने सभी फैन्स से सुशांत के लिए 15 अगस्त की गोल्बल प्रेयर मीट में जुड़ने के लिए कहा है|
कई बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस ने भी पोस्ट साझा कर सुशांत की मौत पर सीबीआई जांच करवाने की मांग की है| इनमें वरुण धवन, कृति सेनन, परिणिति चोपड़ा, मोनी रॉय, संजना सांघी और सूरज पंचोली शामिल हैं| इस सभी बॉलीवुड एक्टर्स ने अपने इन्स्टा स्टोरी के माध्यम से #CBI4SSR ट्रेंड पर पोस्ट शेयर की|


गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी अपनी इन्स्टा स्टोरी पर सुशांत की मौत से जुड़े सच को उजागर करने की बात कही|
दिल बेचारा में सुशांत की को-एक्टर संजना सांघी ने भी अपने दिवंगत साथी सुशांत के लिए 15 अगस्त को होने वाली ग्लोबल प्रेयर मीट का समर्थन करने के लिए कहा|
डेजी शाह और मोनी रॉय ने भी पोस्ट डालकर सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग की|
बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान ने भी ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करके सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सीबीआई जांच की मांग की है|