Table of Contents
आईपीएल का 13वां सीज़न कोरोना के कारण टल चुका था लेकिन अब युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल खेला जाना है। कोरोना के कारण ही आईपीएल का फॉर्मेट और जगह बदला गया है|
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इस बार आईपीएल मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे| सभी टीमों को बहुत सी सावधानियां बरतनी पड़ेंगी|
यूएई पहुंचते ही इस सावधानियों पर काम शुरू हो गया था| सभी खिलाडियों और स्टाफ को यूएई पहुंचने के बाद से ही 6 दिन तक आइसोलेशन में रहना पड़ा था। साथ ही खिलाड़ियों को कोरोना का टेस्ट भी कराना होगा।
19 सितंबर से आईपीएल(IPL 13) की शुरुआत हो रही है और ये खेल 10 नवंबर तक युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जायेगा। सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों और टीम स्टाफ के रुकने के लिए शानदार होटल में इंतजाम किये हैं।
आईये जानते हैं किस आईपीएल टीम का होटल ज्यादा लक्ज़री है-
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai SuperKings) टीम होटल – ताज होटल, दुबई

होटल ताज दुबई के पूरे एक फ्लोर को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और स्टाफ के लिए बुक कराया गया है| इस होटल की खासियत है यहाँ के कमरों से दिखने वाला नज़ारा| कमरे की खिड़की से ‘बुर्ज खलीफा’ नज़र आता है| ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी शेन वॉटसन ने अपने लक्ज़री कमरे का वीडियो शेयर किया था।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम होटल – प्लेस डाउनटाउन होटल, दुबई

दिल्ली कैपिटल्स टीम रविवार 23 अगस्त को दुबई पहुंची। दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेस डाउनटाउन होटल दुबई को बुक किया गया है| दुबई पहुँचने वाली सबसे आख़िरी टीम दिल्ली कैपिटल्स ही है|
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) टीम होटल – सोफीटेल द पाम होटल, दुबई

सोफीटेल द पाम होटल दुबई के लक्ज़री होटल्स में से एक है जहाँ पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम रुकी है। टीम स्टाफ और खिलाड़ियों के लिए शानदार इंतजाम किये हैं।।
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata KnightRiders)टीम होटल – रिट्ज कार्लटन होटल, अबू धाबी

बॉलीवुड के किंग खान उर्फ़ शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को अबू धाबी में रिट्ज कार्लटन होटल में ठहराया गया है। आपको बता दें की रिट्ज कार्लटन होटल 57 एकड़ में बना है|
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम होटल– सेंट रेजिस होटल, अबू धाबी

मुंबई इंडियंस के लिए सेंट रेजिस होटल को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए बुक किया गया है। मैरियट ग्रुप का यह होटल सेंट रेजिस, अबूधाबी के सैदियत आइलैंड में स्थित है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनकी पत्नी रितिका और बेटी समायरा भी यूएई पहुंचे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम होटल– वाल्डॉर्फ एस्टोरिया होटल, दुबई

दुबई के बेहतरीन होटलों में से एक वालडॉर्फ एसोरिया होटल, आरसीबी की टीम के लिए बुक है। वालडॉर्फ एसोरिया होटल में प्राइवेट पूल की सुविधा है। आरसीबी के ऑफिसियल इन्स्टा ग्राम अकाउंट ने कप्तान कोहली की पोस्ट भी शेयर की थी|
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम होटल– वन एंड ओनली रॉयल मिराज होटल, दुबई

राजस्थान की रॉयल टीम के लिए रॉयल होटल बुक किया है| दुबई के रॉयल होटलों में से एक “वन एंड ओनली रॉयल मिराज होटल” राजस्थान रॉयल्स की टीम के ठहरने के लिए चुना गया है। ये होटल 65 एकड़ में बना हुआ है| खिलाडी यहाँ प्राइवेट पूल का आनंद उठा सकेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम होटल– रिट्ज कार्लटन, दुबई
दुबई का मशहूर बीच फ्रंट होटल “रिट्ज कार्लटन” सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शान बढ़ाएगा। यह होटल सी फेसिंग है।

आईपीएल की सभी टीम फ्रेन्चाईजी के लिए दुबई में आईपीएल अलग ही होने वाला है| सभी टीमों के खिलाडी और सहयोगी स्टाफ अलग अलग देशों से दुबई पहुँच गये हैं| कोरोना के कारण सभी अपने घरों में बंद थे|दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है की आईपीएल कब शुरू होता है|